लखनऊ। मोहनलालगज में इन दिनों चल रहे नगर पंचायत चेयरमैन चुनाव के लिये घमासान मचा हुआ है।चेयरमैन के प्रत्याशी हर हथकंडे अपना कर मतदाताओं को रिझाने के लिये कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है।वही निर्देल प्रत्याशी के हाईटेक प्रचार को देख सभी दल के प्रत्याशियों समेत समर्थकों के पसीने छूट रहे है।वही जगह-जगह पर निर्दल प्रत्याशी सत्यम पांडे समर्थित राजेश रावत को महिलाएं व पुरुष जगह जगह पर उनका जोरदार स्वागत कर रहे हैं नवगठित नगर पंचायत के पहले चेयरमैन को चुनने के लिये भाजपा ने रामलाल सपा से विजय लक्ष्मी बसपा ने रामशरन को मैदान में उतारा है। वही मोहनलालगज व्यापार मडंल अध्यक्ष अजय पांडेय सत्यम ने अपने करीबी राजेश कुमार रावत को अपने समर्थन में उतारकर चुनाव की कमान खुद संभालकर गांव -गांव पहुचकर मतदाताओं से अपील कर जनसमर्थन हासिल कर रहे हैं इस दौरान लोकप्रिय पूर्व प्रधान स्व सुजीत पांडेय के बेटे होने के नाते जगह-जगह पर मतदाता फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत भी कर रहे हैं इसको देखकर पार्टी के नेताओ प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है।मंगलवार को पर प्रचार के दौरान एक बार फिर महिलाओ ने आरती उतारकर अपने गाँव मे स्वागत किया। सुरेश सहित कई ग्रामीणों ने बताया बताया कि अजय पांडेय के पिता स्वर्गीय सुजीत पांडे और माता ने प्रधान रहते हुए खूब विकास कार्य कराया और अपनी पंचायत के अलावा गरीबो की जनसेवा भी खूब की जिसके चलते ही आज चेयरमैन चुनाव के लिये जगह-जगह भारी जन समर्थन मिलता दिख रहा है।
sudha jaiswal