लखनऊ। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से जन-केन्द्रित ईंधन संरक्षण मेगा अभियान सक्षम-2023 का शुभारम्भ किया । उन्होनें विभिन्न तेल कम्पनियों द्वारा किए जाने वाले इस अभियान को जन-जन से जोड़ने के उद्देश्य को सराहा । अवनीश अवस्थी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में भारत को समृद्ध बनाने के लिए तेल कम्पनियों द्वारा चलाए जा रहे मेगा अभियान का हिस्सा बनें। साथ ही उन्होनें इस अभियान की इस वर्ष की थीम ऊर्जा संरक्षण नेट जीरो की ओर पर चर्चा करते हुए हरित ऊर्जा को आज की आवश्यकता बताया और सभी से इस पर ध्यान केन्द्रित करने और ऊर्जा के हरित विकल्पों को अपनाने को कहा । अपने वक्तव्य में उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश की उस पहल से प्रेरणा लेने की बात कही जिसमें कार्बन उत्सर्जन को कम करने पर बल दिया गया है।
सक्षम-2023 का थीम, ऊर्जा संरक्षण – नेट जीरो की ओर वर्तमान समय में अत्यधिक प्रासंगिक है। नेट जीरो हासिल करने के लिए ऊर्जा संरक्षण एक महत्वपूर्ण रणनीति है क्योंकि यह ऊर्जा की समग्र मांग को कम करने में मदद करती है, जो आगे ऊर्जा उत्पादन और खपत से जुड़े ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम कर सकती है।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय समन्वयक (तेल उद्योग), उत्तर प्रदेश और कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख, इंडियन आॅयल, उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय-1, संजीव कक्कड़ ने बताया कि सक्षम अभियान 24 अप्रैल से 8 मई अर्थात पूरे 15 दिन तक अनवरत पूरे प्रदेश में सभी तेल कम्पनियों के द्वारा चलाया जाएगा जिसमें 6000 से अधिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके अन्तर्गत विभिन्न इंटरैक्टिव कार्यक्रमों और गतिविधियों जैसे- एलपीजी पंचायत, साइकिल दिवस, साइक्लोथॉन, वाणिज्यिक वाहन चालकों के लिए कार्यशालाएं, ईंधन बचत के सरल उपाय अपनाने हेतु गृहणियों रसोइयों के लिए सेमिनार, रेडियो, टीवी, इत्यादि माध्यमों से राष्ट्र-व्यापी अभियान आयोजित किए जाएंगे। वसं
sudha jaiswal