मोहनलालगंज लखनऊ। मोहनलालगंज के कलंदर खेड़ा के पास बुधवार की दोपहर 11हजार लाइन के खंभे पर अनाधिकृत रूप से चढ़े संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। सीएचसी पर मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी देर हंगामा किया और फिर इलाज कराने का बहाना कर शव को एक निजी अस्पताल उठा ले गए जहां पर पुलिस से काफी नोकझोंक के बाद परिजनों ने पंचायत नामा भरा कर शव को गांव ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया।
मोहनलालगंज के दौलत खेड़ा मजरा कनकहा निवासी 21 वर्षीय गौरव नादरगंज पावर हाउस में संविदा कर्मी था । जो बुधवार की दोपहर कनकहा के कलंदर खेड़ा के पास 11 हजार की विद्युत लाइन के खंभे पर चढ़कर जंपर बांध रहा था अचानक बिजली सप्लाई आ जाने के कारण करंट लगने से वह खंभे से नीचे आ गिरा। मौके पर मौजूद लोगों ने प्राइवेट वाहन से उसे सीएचसी भिजवाया जहां पर उसकी मौत हो गई अस्पताल प्रशासन ने इस मौत की सूचना मेमो के माध्यम से पुलिस को दे दी। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि सीएचसी पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जैसे ही पीएम के लिए भेजने की कार्यवाही शुरू की तो मौके पर मौजूद परिजनों के साथ ग्रामीण डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे और संविदा कर्मी के जीवित होने का ड्रामा कर उसे इलाज के लिए संजीवनी निजी अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृतक का इलाज करने से साफ मना कर दिया। निजी अस्पताल में भी पुलिस की मौजूदगी देखकर मृतक के पिता कन्धई ने मृतक बेटे के शव का पीएम कराने से साफ मना कर लिखित प्रार्थना पत्र भी पुलिस को दे दिया। परिजनों के साथ ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने मृतक संविदा कर्मी के शव का पंचनामा भरकर परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों ने शव को गांव ले जाकर आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया।
मोहनलालगंज के अधिशासी अभियंता घनश्याम त्रिपाठी ने बताया कि 11000 लाइन पर हुई दुर्घटना के तुरंत बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई स्थानीय निवासी गौरव नादरगंज पावर हाउस में संविदा कर्मी के पद पर कार्य करता है और आज उसकी ड्यूटी आफ थी जो अनाधिकृत रूप से मोहनलालगंज के कनकहा गांव के पास 11 लाइन के पोल पर चढकर लाइन की सेटिंग करा रहा था इसी बीच विद्युत तारों में बहते करंट की चपेट में आकर वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसकी सीएचसी में मौत हो गई। बाहरी संविदा कर्मी द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे बिजली लाइनों से अनाधिकृत छेड़छाड़ कर किए जा रहे कार्यों के लिए विभाग द्वारा पुलिस को तहरीर दे दी गई है ।
sudha jaiswal