लखनऊ। ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ट्रेन नम्बर-01123/01124 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 अप्रैल से 19 मई, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोरखपुर से 29 अप्रैल से 20 मई तक प्रत्येक शनिवार को 4 फेरों के लिए चलायी जायेगी।
ट्रेन नम्बर-01123 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर अनारक्षित सप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल 28 अप्रैल से 19 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 12:15 बजे प्रस्थान कर थाणे, कल्यान, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, दूसरे दिन इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं., ऊरई, कानपुर सेन्ट्रल , लखनऊ दोपहर 1:45 बजे, गोण्डा तथा बस्ती से छूटकर गोरखपुर शाम 6:55 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित सप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल 29 अप्रैल से 20 मई तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से रात्रि 9:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लखनऊ देर रात्रि 2:55 बजे, तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुबह 7:25 बजे पहुँचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान का 1, एलएसएलआरडी का 1 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
sudha jaiswal