लखनऊ। इकाना स्टेडियम में आज पहली बार लखनऊ सुपर जायट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला जाएगा। आप को बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कैप्टन विराट कोहली इकाना के पिच में पहली बार मैच खेलेंगे।

सुबह से बारिश के चलते पिच को ढका दिया गया है। वहीं सुबह से बारिश होने के कारण इकाना स्टेडियम के बाहर पानी भर गया है। आप को बता दें कि सोमवार को होने वाले इस मैच में डूप्लेसिस, मैक्सवेल और कोहली पर ही सबकी नजर रहेगी। बेंगलुरु को इस सीजन अब तक खेले गए 8 मैचों में 4 जीत और 4 में हार मिली है। टीम के पास 8 पॉइंट्स हैं।

बेंगलुरु को अपने पिछले मैच में कोलकाता से हार मिली थी। टीम खिलाड़ी फाफ डूप्लेसिस, ग्लैन मैक्सवेल और कोहली पर सबकी नजर रहेगी। 8 मैचों में डूप्लेसिस 422, कोहली ने 333 और ग्लैन मैक्सवेल 298 रन बनाए हैं। जबकि बॉलिंग में सिराज के अलावा कोई दूसरा गेंदबाज खास कमाल नहीं कर पाया है। उन्होंने 8 मैच में 14 विकेट ले लिया था। लखनऊ की टीम विदेशी खिलाड़यों के आस- पास घुम रही है। इसमें काइल मेयर्स ने 8 मैच में 297 रन बनाए है। उसके बाद स्टोइनिस ने 206 रन और पांच विकेट लेकर दो मैच में जीत के लिए बड़ी भूमिका निभाई है। बतातें चले कि अभी तक में गेंदबाजों की बात करें तो रवि बिश्नोई अच्छा खेल रहे हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन उल हक, यश ठाकुर, आवेश खान और रवि बिश्नोई। इम्पैक्ट प्लेयर्स : कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा और मार्क वुड। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वनिंदु हसरंगा, विजयकुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज, डेविड विली और हर्षल पटेल। इम्पैक्ट प्लेयर : फाफ डु प्लेसिस, फिन एलिन, कर्ण शर्मा, आकाशदीप और अनुज रावत। यह मैच सोमवार को 7:30 में होना है।
sudha jaiswal

