फिल्म ‘इशकजादे’ में ऐक्टिंग कर बॉलीवुड में अपना करियर बनाने वाली एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा आजकल खूब सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मोहाली में हुए मुकाबले को देखने के लिए परिणीति चोपड़ा अपने राघव चड्ढा के साथ पहुंचे।
वही ये दोनो स्पॉट किए गये। वही खबर तो यह भी सामने आ रही थी की राघव और परिणीति जल्द ही शादी रचाने वाले हैं। हालांकि ये दोनों ही कपल इन सारे खबरों से बचते हुए नजर आते रहते हैं। इन दोनो को स्टेडियम में देख फैंस ने ‘परिणीति भाभी’ जिंदाबाद के नारे लगाये। हालांकि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अब तक अपने रिश्ते के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन यह कपल बीते कुछ समय में कई बार साथ नजर आ चुका है।
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल मैच देखने के लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मोहाली पहुंचे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। इस दौरान दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्वि्निंग भी करते नजर आए। जहां राघव चड्ढा ने ब्लैक कलर की शर्ट पहनी थी तो वहीं परिणीति चोपड़ा ब्लैक वनपीस में नजर आईं। आईपीएल के दौरान दर्शकों की निगाहें मैच की तरफ कम और परिणीति-राघव की ओर ज्यादा थीं।
Anupama Dubey