सल्तनत व मिशकत का हुआ सम्मान
लखनऊ। यूपीपीएससी 2022 में छठी रैंक लाने वाली सल्तनत प्रवीन और यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में सेकेण्ड स्थान लाने वाली मिशकत नूर को हम माटी के लोग संस्था ने सम्मानित किया। दोनों छात्राओं का सम्मान इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने किया। इस मौके पर उन्होंने सफल हुए बच्चों को बधाई दी और जो इस बार असफल हुए उनको और ज्यादा तैयारी करके दोबारा परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया। समारोह में मौजूद सेवानिवृत्त आईएएस अब्दुल समद ने कहा एक कविता के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि देखो क्या कमी रह गयी उसमें सुधार करो। जब तक सफल न हो, नींद, चैन, सब त्यागों तुम। संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत •ाागो तुम।। उन्होंने बच्चों से कहा कि निराश न हो और मेहनत से तैयारी करें। सफलता जरूर मिलेगी। कार्यक्रम में विशिष्टद्द अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त आईएएस अनीश मंसूरी और सेवानिवृत आईपीएस मंजूर अहमद मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन संस्था के सचिव एडवोकेट सैय्यद आरिफ सिद्दीकी, डॉ. शाहनवाज खान और एडवोकेट मोहम्मद आजम खान मौजूद रहे।
sudha jaiswal