मुरादाबाद । रविवार को कोरवाकू में 10 लोगों की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी जिसमें 9 लोग एक ही परिवार के थे। बताते चले कि सोमवार को जहां एक ही परिवार के 9 लोगों के जनाजे एक साथ उठे तो पूरे गांव में खमोशी पसर गई और खुशिया मातम में बदल गई हर तरफ चीख और रोने की आवाज सुनाई देती रहीं। आप को बता दें कि रविवार को पिकअप में महिलाओं-बच्चों समेत करीब 22 लोग सवार हो कर रामपुर रहे थे। वहीं लगभग दोपहर डेढ़ बजे दलपतपुर रोड पर खैरखाता गांव के पास अपोजिट दिशा से आ रही एक डीसीएम ने पिकअप को सामने से टक्कर मार दी थी। टक्कर लगते ही डीसीएम और पिकअप दोनों के फचकारे उड़ गये दोनों गाड़ी पलट गर्इं । बता दें कि भोजपुर थाना क्षेत्र के कोरवाकु गांव में रहने वाले अब्बास की बहन मैंसर जहां की बेटी और बेटे की शादी थी। उसी में शामिल होने के लिए अब्बास अपने भाई शब्बीर और छोटे हाजी के परिवार के साथ पिकअप से रामपुर के तोपखाना स्थित फिजा मैरिज हाल जा रहे थे। हादसे में मरे लोगों के शवों का पोस्टमॉर्टम रात में ही होगया था। सोमवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शवों को दफन किया गया।
इनकी हुई मौत
आशिफा (40) पत्नी इश्तकार
राजिया (14) पुत्री सुलेमान
हनीफा (42) पत्नी इकरार
मोहम्मद आलम (36) पुत्र अहमद हसन
गुसरफा (25) पुत्री अब्बास
मुनीजा (18) पुत्री छोटे
हुकूमत (60) पत्नी सब्बीर
जुबैर (45) पुत्र मुन्नन
मुशर्रफ (25)
बुशरा (7)
sudha jaiswal