लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 31 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह के अंतर्गत प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया गया, जिसका भुगतान कर्मी के नामांकित बैंक खाते में सीधे आरटीजीएस के माध्यम से भेजा जायेगा एवं कर्मचारी के खाते में स्वत: क्रेडिट हो जायेगा। उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि इन कर्मचारियों को कुल 10,39,69,887 रुपये का भुगतान किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी जं (कैंट), लालजी चौधरी द्वारा प्रत्येक सेवानिवृत कर्मचारी को गोल्ड कोटेड चांदी का पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन के तहत सर्वप्रथम वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, अमित पाण्डेय ने समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों का स्वागत किया तथा उनकी रेल सेवाओं हेतु सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा ने सेवानिवृत्त होने वाले समस्त कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीघार्यु होने की कामना की।
sudha jaiswal