कोटा जंक्शन- दानापुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन आज
लखनऊ। ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की भीड़ व 10 मई को होने वाली परीक्षा को देखते हुए रेल प्रशासन ट्रेन नम्बर-09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा जं स्पेशल और 09819 /09820 कोटा जं०- दानापुर- कोटा जं० परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती भीड़ व परीक्षा में होने वाली अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे दो ट्रेनें चलायेगा।
अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन नम्बर-09421 अहमदाबाद से प्रत्येक सोमवार से 26 जून तक शाम 4:10 बजे प्रस्थान करेगी जो महेसाना, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जं०, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बाँदीकुईजं०, भरतपुर, अछनेरा जंक्शन, यमुना ब्रिज आगरा, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव लखनऊ दूसरे दिन दोपहर 1:40 बजे गोंडा, गोरखपुर जं०, नरकटियागंज जं०, रक्सौल जं०, सीतामढ़ी होकर तीसरे दिन तड़के 2:15 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 09422 प्रत्येक बुधवार 10 मई से 28 जून तक सुबह 6 बजे रवाना होगी जो लखनऊ रात्रि 8:40 बजे अहमदाबाद दूसरे दिन शाम 6 बजे पहुंचेगी।
09819/09820 कोटा जं०- दानापुर- कोटा जं० परीक्षा स्पेशल
09819 कोटा जं० से 10 मई को एक फेरे के लिए शाम 7:15 बजे रवाना होगी जो सवाई माधोपुर जंक्शन, गंगापुर सिटी, बयाना जंक्शन, आगरा छावनी, शमशाबाद टाउन, इटावा जंक्शन, इटावा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल होकर लखनऊ अगले दिन सुबह 8:10 बजे, अयोध्या कैंट, जौनपुर जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, पं० दीनदयाल उपाध्याय जं०, बक्सर, आरा जंक्शन होकर दानापुर शाम 7 बजे पहुंचेगी। वापसी में 09820 दानापुर से गुरुवार 11 मई को रात्रि 10:30 बजे रवाना होगी जो लखनऊ अगले दिन दोपहर 12 बजे कोटा जॅक्शन तीसरे दिन देर रात्रि 1:05 बजे पहुंचेगी।
sudha jaiswal