वन विभाग के अधिकारियों ने की जांच कहा छोटे जानवरों की हो सकती हैं हरकत
लखनऊ। गोसाईंगंज के खेमाखेडा गांव के पास जंगल में तेंदुए की आहट से लोग दहशत में है। गांव के पास मंगलवार की सुबह एक मवेशी का किसी जंगली जानवर द्वारा शिकार किये जाने के बाद लोग तेंदुवा होने की बात कह रहे है। मंगलवार को जब इसकी जानकारी बन विभाग को हुई तो मौके पर पहुंची टीम ने जंगल का निरीक्षण किया।
तेदुएं की आशंका पर मौके पर जांच करने पहुंचे फारेस्टर योगेश मिश्रा ने बताया कि गांव के बाहर जंगल में जो मवेशी मृत मिला था वह पहले से बीमार था। उसे किसी छोटे जंगली जानवर भेडहा, सियार या जंगली कुत्तों ने नोच कर खाया होगा। उन्होंने बताया कि जंगल मे कहीं भी तेंदुए के पग चिन्ह नहीं मिले। फारेस्टर मिश्रा ने बताया कि तेंदुआ हमेशा किसी भी जानवर के गले पर हमला करता है। उसे मारने के बाद ही उसे खाता है । लेकिन इस केस में ऐसा नहीं हुआ है। ऐसा प्रतीत होता है कि मवेशी की पहले मौत हो चुकी होगी बाद में वह उसे किसी जंगली जानवरों ने नोचा होगा। उन्होंने कहा रात में गश्त के लिए कतमचरियो की ड्यूटी लगाई गई है। अगर रात में कुछ हरकत होती है तो कल जांच के बाद पिंजड़ा लगाया जाएगा।
sudha jaiswal