नए सीजन को प्रमोट करने आशिम गुलाटी और सौरसेनी मैत्रा लखनऊ आए
लखनऊ। जी5 की ओरिजनल सीरीज ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड 3 मार्च को रिलीज होकर इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा हिट होने के साथ-साथ सबसे ज्यादा देखी जाने वाली ओरिजनल सीरीज बन गई है। अब भी सिंहासन के लिए लड़ाई जारी रहेगी क्योंकि बदले की मार से परिवार के बीच की दरारें और भी गहरी हों गई हैं। सलीम और मेहरुन्निसा के चरित्रों को दिखाते हुए आशिम और सौरसेनी ने ताज-रीन आॅफ रिवेंज के नए सीजन को प्रमोट करने के लिए बुधवार को गुलाबी शहर-लखनऊ का दौरा किया ।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए अभिनेता आशिम गुलाटी उर्फ राजकुमार सलीम ने कहा, समय-समय पर होने वाले नाटकों से मैं हमेशा प्रभावित हुआ हूं और इस नाटक में अभिनय करना मेरे लिए रोमांच से भरी यात्रा रही है। मुझे खुशी है कि दर्शकों ने सीरीज के पहले सीजन को बहुत पसंद किया है। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि एस 2 में सलीम का किरदार देखने लायक है। अभिनेत्री सौरसेनी मैत्रा उर्फ मेहरूनिसा/नूर जहां ने टिप्पणी करते हुए कहा की, ताज एस-1 एक प्रेमकहनी के रूप में हिट हुआ है, जिसको दुनिया के सभी हिस्सों में पसन्द किया गया है। मैं एस-2 के कलाकारों के साथ जुड़कर ताज की विरासत को आगे ले जाने को लेकर बहुत खुश हूं। साथ ही नसीर सर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरे काम को पसंद करेंगे और सीजन 2 को अपना प्यार देते रहेंगे।
sudha jaiswal