राहुल सोनी
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहां बाजार स्थित दैत्रा बीर बाबा मन्दिर पास शुक्रवार को चलती स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई। घटना शुक्रवार शाम पांच बजे की है।
जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर से वाराणसी जा रही स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। जिसमे सवार सभी लोग गाड़ी छोड़कर भागने लगे। स्कॉर्पियो में चालक सहित छ: लोग सवार थे। सूचना पर पुलिस व फायर बिग्रेड कर्मी मौके पर पहुंच किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि इसमें किसी को कोई चोट की खबर नहीं आई है।