- काशी की बेटियों ने किया काशी का नाम रोशन
वाराणसी। सनबीम शिक्षण समूह की दो छात्राओं ने सीबीएसई (CBSE) के 12वीं की परीक्षा में टॉप करके सनबीम विद्यालय के कीर्तिमान को बढ़ाया है। अपने परीक्षा के परिणाम का सभी बच्चों को बेसब्री से इंतजार होता है, ऐसे में एक लम्बे इंतजार के बाद जब शुक्रवार को सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ, तो बच्चों में बेहद हर्षोल्लास छा गया। वहीं सनबीम सनसिटी की श्रीप्रिया ओझा और अनुष्का सिंहा ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ वाराणसी में टॉप किया है।
रिजल्ट जारी होने के बाद सनबीम भगवानपुर में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जहां टीचर्स के साथ-साथ टापर्स और उनके माता पिता भी मौजूद रहें। इस दौरान सभी टापर्स को माला पहनाकर बधाई दी गयी और उन्हें मिठाई खिलाई गयी। सनबीम के छात्रों ने आज अव्वल अंक प्राप्त करके सनबीम शिक्षण समूह का परचम लहराया।

वहीं टॉपर अनुष्का सिंहा ने भी मीडिया के सामने अपनी खुशी व्यक्त की और बताया कि मैंने 12वीं की परीक्षा दी है और मैं हमेशा से 4 से 5 घण्टे तक पढ़ाई करती थी और इसके साथ ही मेरे मा-बाप और टीचर्स ने हमेशा मेरा सर्पोट किया है। अन्य बच्चों से भी मैं यह कहना चाहूंगी कि पढ़ाई और हर चीज को बैलेंस करके चलना चाहिए और कभी भी बोर्ड का प्रेसर नहीं लेना चाहिए। अपने भविष्य के बारे में बतााते हुए उन्होंने कहा कि आगे मैं यूपीएससी की तैयारी करूंगी और उसमें ही अपना करियर बनाउंगी।
बोले पेरेंट्स – ‘हम बच्चों पर बहुत प्रेशर नहीं देते
टॉपर अनुष्का सिंहा के पिता नीरज सिंहा ने बच्चों के गाइडेन्स के बारे में बताया कि हमारा गाइडेंस यह रहता था कि वह पूरे ध्यान के साथ पढ़ाई करें, टीचर से इंटरेक्शन करे और इसके साथ ही हम बच्चों के शेड्यूल पर भी ध्यान देते थे लेकिन इसके साथ ही हम बच्चों को बहुत ज्यादा प्रेसर नहीं देते थें। आज इस मौके पर हमें इतनी खुशी हो रही है कि जिसे मैं व्यक्त्त नहीं कर सकता हूं।
पेरेंट्स और टीचर्स का पूरा सपोर्ट
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी खुशी जाहिर करते हुए 12वीं कक्षा के छात्र प्रतीक गुप्ता ने बताया कि मेरा इस बार 97.04 आया है। मेरे पढ़ाई कोई निर्धारित समय नहीं होता था लेकिन जितनी भी पढ़ाई करता था वह पूरे ध्यान से करता था। मेरे माता-पिता और टीचरों ने भी मेरा पूरा साथ दिया है। हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया है।
कम समय में पढ़ाई करके बच्चों ने किया टॉप
सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक ने बताया कि अब ट्रेंड में यह चल रहा है कि स्कूल के टापर्स से ज्यादा एवरेज मार्क्स का है। अगर बात मैं टापर्स की करूं तो सनबीम के दो बच्चों ने टॉप किया है। उन्होंने बताया कि इस बैच के बच्चों के लिए बहुत कठिन था पढ़ाई करना क्योंकि कोविड के परिस्थिति में यह बैच आया और उन्हें पढ़ाई के लिए सिर्फ 7 से 8 महीने ही पढ़ाई के मिले और इसके साथ ही सनबीम के सभी ब्रांच के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन दिया है उनको मैं बहुत बहुत बधाई देता हूं।