- नहीं आयी कोई रिर्पोट, ना ही खुला अभिनेत्री (Akanksha Dubey) का मोबाइल
- 26 मार्च को अभिनेत्री की होटल के कमरे में हुई थी मौत
- न्यायालय के आदेश के बावजूद नहीं दर्ज हुआ मां का बयान
26 मार्च को भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की होटल के कमरे में हुई मौत की खबर ने सभी को दंग कर दिया। इतना ही नहीं भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) केस की गुत्थी दिन पर दिन उलझती जा रही है। दो महीने से अपनी बेटी को न्याय दिलाने की आस में एक मां दर्बदर ठोकरे खा रही है।
आज आंकाक्षा दूबे (Akanksha Dubey) को न्याय दिलाने और अपराधियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर किन्नर समाज डीसीपी कार्यलय पहुंचा जहां उनके साथ आकांक्षा की मां मौजूद रही। नारे लगाते हुए किन्नर समान ने कार्यलय में प्रवेश किया और डीसीपी संतोष कुमार सिंह को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा और न्याय दिलाने की मांग की।

किन्नर समुदाय की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान किन्नर ने बताया कि आज हमलोग डीसपी के पास अपने समुदाय के साथ आए हैं। उनहोंने बताया कि आंकाक्षा दूबे की जो हत्या हुई है इस प्रकरण में जो भी लोग भागे है और समर सिंह जो जेल में बंद है हम सब की मांग है कि इसकी सीबीआई जांच हो। आंकाक्षा दूबे (Akanksha Dubey) और उसके परिवार को न्याय मिलना चाहिए और अपराधियों को फांसी की सजा होनी चाहिए।
यदि उन्होंने यह भी कहा कि यदि आंकाक्षा दूबे और उनके परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तो हम यहां धरना प्रदर्शन करेंगे और सीएम योगी से भी हम निवेदन करते है कि इस मामले को गंरभीरता से लेते हुए इसपर जांच हो और अपराधियों को सजा मिले।
May you read : खुद को बताकर प्रधानमंत्री की भतीजी, सेवानिवृत्त कर्नल से ठग लिए 21 लाख रूपये

आंकाक्षा दूबे (Akanksha Dubey) की मां मधु दुबे ने कहा कि आज मैं किन्नर समाज के साथ डीसीपी से मिलने आयी हूं। मेरी बेटी का दो महीने से कोई भी रिपोर्ट नहीं आया और ना ही उसका मोबाइल खोलकर जांच किया गया। इसके अलावा गुनाहगार संदीप सिंह, अनुराधा, अरूण पाण्डेय, श्रद्धा पाण्डेय और होटल मैनेजर की अभी तक गिरफतारी नहीं हुई है। उन्होंने संदीप सिंह के होटल में आने और जाने की सीसीटीवी फुटेज दिखाने की बात कही और कहा कि समर सिंह जो मांस्टर माडंड है उसी के सब आदमी है।
अभी तक नहीं लिया गया आंकाक्षा दूबे (Akanksha Dubey) की मां का बयान :
आंकाक्षा दूबे (Akanksha Dubey) की मां ने बताया कि इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि न्यायालय द्वारा बयान लेने का आदेश आने के बावजूद अभी तक मेरा बयान भी नहीं लिया गया है। मुझे न्याय चाहिए इसीलिए मैं यहां किन्नर समाज के लोगों को लेकर यहां आई हूं और मुझे पता है मेरी बेटी ने खुदखुशी नहीं की है। जांच हो रिर्पाेट आए सब क्लीयर हो जाएगा।
अपराधियों के नाम सामने है, समर सिंह को गिरफतार कर लिया गया है लेकिन बाकि आपराधी अपनी भी खुले आम धूम रहे। आंकाक्षा की कोई भी रिर्पाेट नहीं आ रही, मां का बयान नहीं लिया जा रहा यह सवाल सभी को सोच में डाल देता है कि आखिर ऐसा क्यों?