सफर में आफत
लखनऊ। यूपी में रोडवेज बसें आए दिन आग का गोला बन रहीं हैं। पिछले एक सप्ताह में एक के बाद एक कई बसें दुर्घटना का शिकार हुई। जिनमें तीन बसें आग का गोला बनकर खाक हो गईं। 12 आठ मई को इन्हौना आ रही रायबरेली डिपो की बस में सिंहपुर ब्लॉक में आग का गोला बन गई। वहीं दस मई वाराणसी को गोरखपुर जा रही जनरथ बस बड़हलगंज के पास आग की चपेट में आ गई। इसी तरह 12 मई को जनरथ बस बरेली से कानपुर आते समय शाहजहांपुर में मदनापुर के पास आग का शिकार हो गई। इसमें करीब 31 यात्री सवार थे। इन तीनों घटनाओं में प्राथमिक जांच में फिलहाल शॉर्ट सर्किट से घटना होने का मामला निकलकर आया है।
20 मई तक बसों की पूरी जांच, प्रशिक्षण के निर्देश
आग की घटनाओं रोकने के लिए परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) रवींद्र सिंह ने एक्शन प्लान तैयार किया है। उन्होंने सभी आरएम, एआरएम और सेवा प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि 20 मई तक हर बस के ड्राइवर और कंडक्टर को अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया जाए। साथ ही हर डिपो की कम से कम 20 बसों का भौतिक परीक्षण कर उनकी रिपोर्ट तैयार करें। बसों के डीजल लीकेज, इंजन की सफाई, सेल्फ स्टार्टर से जुड़े बैट्री के तार आदि की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए है।
sudha jaiswal