माता-पिता बनने की ललक क्या होती है, ये कोई उनसे पूछे जिन्हें शादी के वर्षों बाद तक संतान सुख की प्राप्ति नहीं होती। पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे सुनकर हर माता – पिता की रूह कांप जाएगी।
वाराणसी। वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित एक आटा चक्की के पास एक मकान के तीन शेड में एक नवजात का शव मिला है। जिसके बाद चारों ओर अफरातफरी मच गई। चौक चौराहों पर बस इसी बात की चर्चा होने लगी। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी लंका थाना और बीएचयू चौकी पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
भगवानपुर के निवासी रामआसरे राजभर ने टीन शेड से एक मंजिला मकान की छत बनाई है। दोपहर के वक़्त स्थानीय लोगों ने टीन शेड पर नवजात का शव देखा। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया। नवजात की उम्र आठ माह बताई जा रही है। नवजात का शव मिलने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि किसी ने लोकलाज के डर से बच्चे को जन्म देने के बाद फेंक दिया है। इस मामले में लंका पुलिस पूरी तरह से अंजान बनी हुई है। इंस्पेक्टर लंका अश्वनी पांडेय ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। मौके पर फैंटम दस्ते को भेजा गया है।

