आरडीएसओ में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया
लखनऊ। अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन (आरडीएसओ) में शुक्रवार को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इस दिवस के आयोजन का उद्देश्य लोगों, विशेषकर युवाओं को आतंकवाद और हिंसा से दूर रखना है इस अवसर पर आरडीएसओ के महानिदेशक, संजीव भुटानी द्वारा प्रशासनिक भवन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंक विरोधी शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर शरद कुमार जैन, अपर महानिदेशक/आरडीएसओ, बीपी अवस्थी, पीईडी/ इन्फ्रा, एवं आरडीएसओ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे। आरडीएसओ के विभिन्न निदेशालयों में सम्बंधित सभी विभाग प्रमुखों ने भी अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई।
sudha jaiswal