गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से एसी में सवार हुई थी महिला यात्री
लखनऊ। गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से बलिया जाने के लिए छपरा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई महिला यात्री की बेटी की सोने की चेन चलती ट्रेन में लूट ली गई। लूटेरा एसी बोगी में चेन लूटने की घटना को अंजाम देने के बाद चलती ट्रेन से कूद गया। पीड़ित महिला यात्री ने इसकी शिकायत पहले ट्विटर पर की। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्र ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए है। महिला यात्री अनामिका सिंह ट्रेन 15054 लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस की एसी थर्ड बोगी बी-छह की सीट नंबर 54 पर गोमतीनगर से बलिया तक पीएनआर नंबर 2261108642 पर आरक्षण कराया था। ट्रेन रात करीब 10 बजे लखनऊ जंक्शन से रवाना होकर बादशानगर रेलवे स्टेशन होते हुए गोमतीनगर स्टेशन पहुंची। यहां से महिला यात्री अपनी बच्ची को लेकर ट्रेन से रवाना हुई थी। ट्रेन के चलते ही एक लुटेरे ने अचानक महिला यात्री अनामिका सिंह की बेटी के गले में झपट्टा मारकर उसकी सोने की चेन लूट ली। अनामिका सिंह जब तक शोर मचाती, लूटेरा चलती ट्रेन से उतरकर भाग गया।
इस घटना की सूचना महिला यात्री की ओर से ट्विटर पर दी गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी। महिला यात्री से पूरी घटना की जानकारी ली गई और फिर गोमतीनगर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई है। हालांकि सीसीटीवी में महिला यात्री और लुटेरा नहीं दिख रहे हैं।
चंद्र मोहन मिश्र
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल
sudha jaiswal