मेकअप (Makeup) चेहरे की खूबसूरती को निखारता है। इसकी मदद से जहां चेहरे पर उभार लाकर इसे और आकर्षक बनाया जा सकता है, इसी तरह आंखों को भी मेकअप (Eye Makeup) के जरिये अलग लुक दिया जा सकता है। वहीं मेकअप की मदद से आंखों को आकर्षक और बड़ा भी दिखाया जा सकता है। अक्सकर आंखों का मेकअप करते समय हम कई तरह की छोटी छोटी गलतियां कर बैठते हैं। जिससे इनमें वह खूबसूरती नहीं आ पाती। ऐसे में आंखें उतनी अच्छीब नहीं लगतीं। मगर कुछ मेकअप टिप्सअ (Makeup Tips) की मदद से आकार में छोटी आंखों को भी बड़ा और सुंदर दिखाया जा सकता है।
पलकों को करें कर्ल
आप बड़ी आंखे और अच्छा आई लुक पाने के लिए अपनी पलकों या लैशेज को कर्ल कर सकते हैं। इससे आपकी आंखों के लुक में काफी बदलाव आएगा। पलको को कर्ल करने से आपको अपनी आंखों को बढ़ा दिखाने में भी मदद मिलेगी। आप अपनी पलकों पर मस्कारा लगाएं और फिर उन्हेंआ आई लैश कर्लर से पलकों को कर्ल करें। आप अपने निचले लैशेज में भी मस्कारा लगाएं और इसे 3 से 4 बार कोट करें। इसके बाद आप अपनी आंखों पर ब्राउन या किसी और रंग का काजल लगा सकते हैं।
कंसीलर का इस्तेमाल करें
अपनी स्किन के हिसाब से एक अच्छाक और सही कंसीलर चुनें और इस्तेहमाल करें। यह आपकी आंखों के डार्क सर्कल्सर को छुपाने के साथ साथ आंखों को अच्छाक लुक देगा। कंसीलर लगाने से पहले अपनी आंखों के नीचे बेकिंग पाउडर का इस्तेमाल करें, इससे आपकी आंखें चमकदार और नेचुरल दिखेंगी। आप आंखों के नीचे सेटिंग पाउडर भी लगा सकते हैं और फिर उसे थोड़ा सेट होने दें।
मोटी आईलाइनर लगाने से बचें
बहुत से लोग फैशन को फॉलो करने के चक्कसर में ये भूल जाते हैं कि वह फैशन उन पर शूट कर रहा है या नहीं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि अगर आपकी आंखें छोटी हैं, तो आप मोटा आईलाइनर लगाने से बचें। क्यों कि ऐसा करने से आपकी आंखें औ छोटी दिखाई देंगी।
इसके अलावा, आप आंखों के कोने तक यानि ऊपरी लैश लाइन तक लाईनर लगाएं। वहीं आप चाहें, तो अंदरूनी कोने पर सफेद आईलाइनर पेंसिल का उपयोग भी कर सकते हैं। आंखों के लिए लाइनर के सही रंगों का चयन करना याद रखें।
सही आईशैडो कलर का इस्तेमाल करें
लाइट ब्राउन शेड या न्यूड शेड आपकी आंखों को बड़ा और सुंदर दिखाने के लिए बेस्ट कलर है। आईशैडो में आप डार्क शेड्स के इस्तेमाल से बचें, जो आपकी आँखों को अजीब, भारी और छोटा दिखा सकता है। इसलिए हमेशा पलक और ब्रो बोन को हाइलाइट करने के लिए लाइट शेड या पेस्टल कलर के आईशैडो का इस्तेलमाल करें। आप बाहरी कोने की तरफ , आईशैडो को ब्लेंड करें और चाहें, तो इसे निचली पलकों पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
निचली लैश लाइन के लिए उपयुक्त लाइनर का प्रयोग करें
निचली लैशलाइन पर बाहरी तरफ से आई लाइनर लगाएं। अपनी आंखों के लुक को अच्छाल बनाने के लिए आप ब्रश या स्मजगर का इस्तेमाल करें। निचली लैश लाइन पर लाइनर लगने से आपकी आंखें अलग और बड़ी दिखेंगी।
Anupama Dubey