वाराणसी। ज्ञानवापी (Gyanvapi) से जुड़े सात मामलों की एक साथ एक अदालत में सुनवाई की याचिका को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। जिला जज डॉ० अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने ज्ञानवापी (Gyanvapi) से जुड़े सभी मुकदमों के एक साथ सुनवाई का आदेश दिया है। इस मामले में हिन्दू पक्ष ने 7 केसों को एक साथ सुनने की याचिका दायर की थी। केस की अगली सुनवाई 7 जुलाई को होगी।
हिंदू पक्ष के वकील सुभाष चतुर्वेदी ने कहा, ‘फैसला हमारे पक्ष में आया है। सारे मुकदमे एक जैसे हैं। मामले की पैरोकार राखी सिंह के केस नंबर 693/21 मामले को लीडिंग केस के रूप में सुना जाएगा। इसी केस के तहत सभी मामलों को सुना जाएगा।
इस मामले में राखी सिंह की ओर से वकील शिवम गौड़, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से वकील रमेश उपाध्याय, अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से रईस अहमद ने दलील देकर एक साथ सुनवाई न किए जाने की मांग की थी।
वहीं चार महिला वादियों के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी और सुधीर त्रिपाठी ने कहा था कि सातों मुकदमे एक जैसे हैं। समय की बचत और कोर्ट की सुविधा को देखते हुए सभी 7 मामलों की एक साथ सुनवाई किया जाना न्यायसंगत है।

Gyanvapi: इन 7 मामलों में एक साथ होनी है सुनवाई
- लक्ष्मी देवी बनाम आदि विश्वेश्वर
- लक्ष्मी देवी बनाम मां गंगा
- लक्ष्मी देवी बनाम स्वामी
- अविमुक्तेश्वरानंद लक्ष्मी देवी बनाम विश्वेश्वर
- लक्ष्मी देवी बनाम सत्यम त्रिपाठी
- लक्ष्मी देवी बनाम मां श्रृंगार गौरी