वाराणसी | प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद दो दिवसीय दौरे पर कल (बुधवार) बनारस (Varanasi) पहुंचे। मंत्री जितिन प्रसाद ने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव मंदिर (Varanasi) में दर्शन-पूजन किया और दर्शन-पूजन करने के बाद वह काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ का आर्शीवाद लिया और उनके आगे मत्था टेका।

काशी विश्वनाथ मंदिर (Varanasi) में दर्शन करने के बाद रात्रि प्रहर में ही पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद बनारस (Varanasi) में चल रही विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने निकल पड़े। उनके साथ स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, एमएलसी व भाजपा के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा समेत पीडब्लूडी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहें।

Varanasi : विभागीय अधिकारियों के साथ होगी समीक्षा बैठक – जितिन प्रसाद
मीडिया से बातचीत में मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि दो-दिवसीय काशी (Varanasi) दौरे पर आया हूँ, काशी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है और पीएम मोदी यह चाहते हैं कि वाराणसी (Varanasi) का सर्वांगीण विकास हो। इसी को देखते हुए हम यहां राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं के तहत जो कार्य चल रहे हैं उसका स्थलीय निरीक्षण करने निकले हैं और इसी को लेकर कल यानि गुरूवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करूंगा।
May You Read : नई संसद पर घमासान, विपक्ष ने किया विरोध, तो भाजपा ने दिखाया आईना
वहीं बातचीत में मंत्री जितिन प्रसाद ने आगे कहा कि बनारस में ट्रैफिक को लेकर समस्या है, इसको लेकर तमाम फ्लाई ओवर, आरओबी, सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है साथ ही फोर लेन और फोर लेन से सिक्स लेन का कार्य भी प्रगति पर है।

उन्होंने बताया कि लहरतारा से शिवपुर तक बन रहे फोर लेन का कार्य बहुत तीव्र गति से चल रहा है और दो महीने के अंदर ये बनकर तैयार हो जायेगा जिसे पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र (Varanasi) की जनता को समर्पित करेंगे।

लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि जहां भी जमीन अधिग्रहण को लेकर दिक्कतें आ रही हैं, उसके लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि समुचित मुआवजा राशि दिलवा कर कार्य को अतिशीघ्र पुर्ण कराएं।

