- Varanasi में सड़क सहित अन्य निर्माण परियोजनाओं के संबंध में आयोजित की गयी बैठक
- पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अभियंताओं की लगाई जमकर क्लास दिये कड़े निर्देश
- जहां सड़कों की मरम्मत की गई है वहीं फ्लाईओवर के माध्यम से यातायात को सुधारा – जितिन प्रसाद
- निर्माणाधीन सड़को को उच्च गुणवत्ता के साथ तत्काल पूर्ण कराया जाए-मंत्री, लोनिवि
- सड़क निर्माण कार्य में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी-जितिन प्रसाद
- रविंद्रपुरी में लगभग 3 फीट ऊंचाई में बनाए जा रहे सड़क के मानक पर मंत्री रविंद्र जायसवाल एवं विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गहरी नाराजगी जतायी
- मंत्री एवं विधायक के सवाल पर लोक निर्माण विभाग के अभियंता निरुत्तर मूकदर्शक बने रहे
- मंत्री जितिन कुमार ने रविन्द्रपुरी के सड़क निर्माण कार्य रोकते हुए मौके से निर्माण सामग्री हटाये जाने का दिया निर्देश
वाराणसी | अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने वाराणसी (Varanasi) के सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बैठक की। यह बैठक वाराणसी (Varanasi) में चल रही सड़क सहित अन्य निर्माण परियोजनाओं के संबंध में आयोजित की गयी।
वाराणसी दौरे के दौरान बुधवार को देर रात तक वाराणसी के निर्माणाधीन सड़कों का स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में विभागीय अभियंताओं की जमकर क्लास लगाई और कड़े निर्देश दिए कि निर्माणाधीन सड़को को उच्च गुणवत्ता के साथ तत्काल पूर्ण कराया जाए।
उन्होंने फुलवरिया फोरलेन मार्ग को शीघ्र पूर्ण कराए जाने पर विशेष जोर दिया। लोक निर्माण विभाग द्वारा रविंद्रपुरी में लगभग 3 फीट ऊंचाई में बनाए जा रहे सड़क के मानक पर उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल एवं विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसके औचित्य पर सवाल उठाये जाने पर लोक निर्माण विभाग के अभियंता निरुत्तर मूकदर्शक बने रहे। जिस पर मंत्री जितिन कुमार ने निर्माण कार्य रोकते हुए मौके से निर्माण सामग्री हटाकर सड़क साफ कराए जाने का निर्देश है।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने उन्होंने कहा कि वाराणसी (Varanasi) सभी दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थान है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष निर्देश है कि प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के नाते वाराणसी के निर्माणाधीन परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाए।

प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इन निर्माण योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की कार्यों में कोई कोताही न करें और यहां की सड़कों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाएं।
May You Read : 8 साल के मासूम समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की आत्महत्या
Varanasi : फ्लाईओवर के माध्यम से यातायात को सुधारा गया – जितिन प्रसाद
उन्होंने कहा कि वाराणसी (Varanasi) में सुगम यातायात के लिए जहां सड़कों की मरम्मत की गई है वहीं पर फ्लाईओवर के माध्यम से यातायात को सुधारा गया है। वाराणसी (Varanasi) के विकास कार्य अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बने हैं।

बता दें कि प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद दो दिवसीय दौरे पर कल वाराणसी (Varanasi) पहुंचे। मंत्री जितिन प्रसाद ने काशी के कोतवाल और बाबा विश्वनाथ के दरबार में भी हाजिरी लगाई और फिर रात्रि प्रहर में ही पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद काशी में चल रही विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान मार्ग में आ रहे मंदिर, मजार को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाए। साथ ही सड़क निर्माण के दौरान चिन्हित पेड़ों पीडब्ल्यूडी और वन विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर उसे काटने के कार्य में तेजी लाएं। जिससे सड़क का निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराया जा सके। सड़क की सभी लाइटें रात में जलनी चाहिए अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, अध्यक्ष जिला पंचायत पूनम मौर्या, नवनिर्वाचित महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल, विधायक सुशील सिंह व महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के अलावा जिलाधिकारी एस.राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित कार्यदाई संस्थाओं के अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।