वाराणसी। उमस भरी गर्मी में बारिश के ऊपरी पानी से लोगों को राहत मिला, वहीं जलकल विभाग द्वारा लोगों की प्यास नहीं बुझती दिख रही है।
जानकारी अनुसार पुरानापुल स्थित बड़े ईदगाह के पास जलकल का नलकूप है नलकूप से पुरानापुल सड़क उस पार शीतला मंदिर, भट्टा, दनियालपुर क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होती है। लेकिन शुक्रवार की सुबह से ही इन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है। जिस कारण लोगों के सामने पेयजल संकट की समस्या खड़ी हो गई है। इस दौरान लोग वैकल्पिक व्यवस्था तलाशते दिखाई दिए। कुछ घरों के लोगों ने तो प्यास बुझाने के लिए पानी खरीदा। पंप आॅपरेटर पप्पू ने बताया कि पंप में समस्या है मिस्त्री बुलाकर सही करवाया और शाम 5:30 बजे जलापूर्ति बहाल हो सका। कहा कि यह कुछ दिन के लिए जुगाड़ से चल सकता है यदि इसकी मरम्मत नहीं कराया गया तो जुगाड़ भी फेल हो जाएगा।