Benefits of Onion Hair Serum: गर्मी के मौसम में धूप, धूल और पसीना स्कैल्प और बालों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं ।स्कैल्प में पसीना आने की वजह से बालों का झड़ना, डैंड्रफ, खुजली और स्पिल्ट एंड जैसी प्रॉब्लम हो जाती है ।बालों की इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले हेयर केयर प्रोडक्ट, शैंपू और हेयर मास्क का इस्तेमाल करते हैं ।हालांकि बाजार में मिलने वाले हेयर प्रोडक्ट खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती है, क्योंकि ये काफी महंगे होते हैं ।अब जो लोग इस तरह के प्रोडक्ट यूज नहीं कर पाते हैं तो घरेलू नुस्खे आजमाते हैं ।अगर आप भी गर्मी के मौसम में बालों की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आज मैं आपको एक स्पेशल नुस्खा बताने जा रही हूं ।यह नुस्खा है बालों के लिए स्पेशल प्याज का सीरम।
हेयर सीरम बनाने का तरीका
सामग्री-
3 छोटे छोटे प्याकज
3 से 4 चम्मयच चाय की पत्तीे
एक ग्लारस पानी
स्प्रेा बोतल
बनाने का तरीका
-सबसे पहले आप एक पैन में एक गिलास पानी डाल लें और गैस को मीडियम आंच पर गर्म करें।जब पानी गर्म हो जाए तो इसमें चाय की पत्तियों को डालकर मिला लें।अब पैन को ढंक दें।
-प्यातज को छील लें और पतले-पतले स्ला इस में इसे काट लें।अब इन कटे प्यािज को चाय की पत्तियों वाले पानी में डाल लें।आप चाहें तो प्याोज का छिलका भी इस उबलते पानी में डाल सकते हैं।
-अब 15 मिनट तक कम आंच पर इसे पकाते रहें।अब इसे गैस से उतारें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें।ठंडा हो जाए तो आप इसे छन्नीं की मदद से छान लें और स्प्रेइ बोतल में इसे सावधानी से डाल लें।आपका हेयर सीरम तैयार है।
इसके फायदे
यह हेयर सीरम हर उम्र के लोग अपने बालों पर लगा सकते हैं और बालों को हेल्दी् रख सकते हैं।आपको बता दें कि यह सीरम आपके बालों को काला बनाने के काम भी आ सकता है।अगर आपके बाल उम्र से पहले सफेद हो रहे हैं तो आप इसका इस्तेकमाल शुरू कर दें।बाल वापिस काले हो जाएंगे।
Anupama Dubey