वाराणसी। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने शनिवार को विकास भवन सभागार में त्वरित आर्थिक विकास योजना, पूर्नांचल विकास योजना और क्रिटिकल गैप्स योजना संबंधी समीक्षा बैठक की। उन्होंने नगर निगम के अफसर को निर्देश दिया कि नगर निगम को सौंपे गये 84 गांवों में शासन से त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत मार्ग प्रकाश तथा संपर्क मार्ग के जारी धनराशि से संबंधित कार्य 15 जून तक पूर्ण करा लिया जाय। साथ ही जिन 49 संपर्क मार्गों का निर्माण होना है, उन्हें भी आगामी जुलाई माह के अंत तक पूर्ण करा लें। मीटिंग में नागपाल में कई कई बिंदुओं पर भी आवश्यक निर्देश दिये।