नई दिल्ली | भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा के खिलाफ एक महीने सेे जंतर-मंतर पर विरोध चल रहा। रविवार को दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों (Wrestlers Protest) के खिलाफ एक नया और सख्त रूख अपनाया। जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर मार्च कर रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पहलवानों का तम्बू भी हटवा दिया। इसी का विरोध और पहलवानों (Wrestlers Protest) का समर्थन करने के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों से लोग आगे आए, वहीं विपक्ष नेताओं ने भी ट्वीट कर उनका समर्थन दिया।
प्रदर्शन कर रहें पहलवानों (Wrestlers Protest) के समर्थन में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा कि खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं। भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है। ये एकदम गलत है, पूरा देश सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है।
नेताओं ने ट्वीट कर किया पहलवानों के प्रदर्शन (Wrestlers Protest) का समर्थन
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर कहा कि राज्याभिषेक पूरा हुआ – अहंकारी राजा, सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़।
May You Read : अंतरराष्ट्रीय सितारों पर सबकी नजर, मुकाबला जीतने के लिए खास दांव पर किया है जमकर अभ्यास

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में कहा- जिस दिन संसद का नया भवन राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है, भारत के चौंपियन पहलवानों, हमारे राष्ट्रीय गौरव के साथ इस तरह की क्रूर और शर्मनाक मारपीट को देखना दुखद है। उनका अपराध – शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक विरोध के माध्यम से न्याय की मांग करना है। मैं उन्हें हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा करता हूं और उनकी तत्काल रिहाई की मांग करता हूं।