वाराणसी। शिवपुर थाना अंतर्गत गणेशपुर स्थित रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की सुबह महिला का क्षत-विक्षत शव मिला। इससे सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची शिवपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की शिनाख्त परमानंदपुर निवासी मनभावती देवी (43) के रूप में हुई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के मुताबिक, मनभावती देवी चार दिसंबर से घर से लापता थीं। उनके पुत्र विकास पाल ने सोमवार को शिवपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मंगलवार की सुबह महिला का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत- विक्षत अवस्था में पाया गया। टहलने निकले लोगों ने शव देख पुलिस को सूचित किया। पहुंची पुलिस ने जीआरपी की मदद से शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। सूचना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों के अनुसार महिला काफी दिनों से बीमार चल रही थी।
प्रभारी निरीक्षक शिवपुर ने बताया कि थाने में महिला की गुमशुदगी दर्ज थी। परिवार मध्यमवर्गीय है. शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।