कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार आने के बाद कांग्रेस पार्टी को अगामी लोकसभा के चुनाव के लिए संजीवनी मिल गई है। यही वजह है कि कर्नाटक का उदाहरण को लेकर यूपी कांग्रेस के नेता प्रदेशभर में बैठक कर मुस्लिम वोटरों को अपनी तरफ करने में जुटी है। इसी क्रम में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज आलम (Shahnawaz Alam) ने बड़ा दावा किया है। शहनवाज आलम (Shahnawaz Alam) ने यह दावा किया कि जिस प्रकार जेडीएस को समाप्त कर कर्नाटक में मुस्लिम वोटरों के सपोर्ट से कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिली, उसी प्रकार से अगामी लोकसभा चुनाव में भी यूपी के मुस्लिम वोटरों ने समाजवादी पार्टी को समाप्त करने की ठान ली है।

मुसलमानों ने समाजवादी पार्टी को समाप्त करने का मन बना लिया है – शहनवाज आलम (Shahnawaz Alam)
उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चूपी के नगर निकाय के चुनाव से यह साफ हो गया है कि मुसलमानों ने समाजवादी पार्टी को समाप्त करने का मन बना लिया है। जिस प्रकार समाजवादी पार्टी के खिलाफ नगर निकाय चुनाव में मुसलमानों ने सपा के खिलाफ वोट किया वैसे ही अगामी 2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के खिलाफ वोट करेंगे। क्योंकि मुसलमानों को भी समझ आ गया कि समाजवादी पार्टी सिर्फ मुसलमानों का वोट लेकर बरगलाने का काम करती है। समाजवादी पार्टी मुसलमानों के वोट पर जिंदा है, यह मुसलमानों को समझ आ गया है।

May You Read : आस्था की डुबकी लगाकर भक्त्तों ने लिया मां गंगा का आर्शीवाद
पेत्रवार्ता में उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम समाज अब समझ गया है कि कांग्रेस पार्टी से दूर होकर जैसे-जैसे वह समाजवादी पार्टी व बसपा में गए वैसे-वैसे भाजपा मजबूत होती गई। ऐसी स्थिति में अब मुसलमानों को समझ में आ गया है कि यदि भाजपा को हराना है, तो कांग्रेस पार्टी को जिताना होगा।

शहनवाज आलम (Shahnawaz Alam) ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी कभी भी मुसलमानों के सवालों को नही उठती है। यदि CAA और NRC के समय देखा जाए, तो जहां भी हिंसा हुई वहां कांग्रेस के नेता गए। बनारस में खुद प्रियंका गांधी गांधी पहुंची।

