KK First Death Anniversay: अपनी गायकी जादू से लोगों को मदहोश कर देने वाले मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ का बीते साल निधन हो गया। 31 मई, 2022 को कोलकाता में कॉन्सर्ट के बाद अचानक ही सिंगर केके (Krishnakumar Kunnath) की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन वहां पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी, आर माधवन से लेकर इमरान हाशमी और कई बड़े सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी। सिंगर केके भले ही हमारे बीच न हो, लेकिन आज भी जब फैंस उनके गाने सुनते हैं, तो उसमें पूरी तरह से खो जाते हैं।
सिंगर केके का जन्म 23 अगस्त 1968 में मलयाली परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ था। दिल्ली में पले बड़े के के को शुरुआत से ही म्यूजिक इंडस्ट्री मे इंटरेस्ट था। दिल्ली के किरोडीमल कॉलेज से कॉमर्स में अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद केके ने कुछ महीनों तक मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव के तौर पर नौकरी की।
हालांकि, संगीत के प्रति अपने रुझान के कारण उन्होंने छह महीने में ही नौकरी छोड़ दी। रिकॉर्डिंग इंडस्ट्री में अपने आपको मजबूती से खड़ा करने के लिए केके को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। वह 1994 में इंडस्ट्री में आए थे।
कृष्णकुमार कुन्नथ यानी केके ने अपने करियर में कई सुपरहिट गाने गाए। याद आएंगे ये पल, यारों दोस्ती बड़ी हसीन है जैसे ना जाने कितने पॉपुलर गाने गाकर वो लोगों के दिलों में बस गए। उनकी आवाज और उनके गानों का आज भी कोई मुकाबला नहीं है। केके के जाने से उनके दोस्त फैंस और परिवार वाले टूट गए थे. सिंगर अपने पीछे पत्नी ज्योति कृष्णा, बेटी तमारा और बेटे नकुल कृष्णा को छोड़ गए हैं।
केके को नए दौर का किशोर कुमार कहते थे लोग
कोई कहे कहता रहे’, ‘मैंने दिल से कहा’, ‘आवारापन बंजारापन’, ‘दस बहाने’, ‘अजब सी’, ‘खुदा जाने’ और ‘दिल इबादत’, ‘तू ही मेरी शब है’ जैसे कई सुपरहिट गाने देने वाले सिंगर केके को लोग नए जमाने का किशोर कुमार कहते थे। आपको बता दें कि एक समय ऐसा आया था जब लोग केके को इमरान हाशमी की ऑफिशियल वॉइस कहने लगे थे।
Anupama Dubey