अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द रूल का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। पुष्पा: द राइज’ (Pushpa) की अपार सफलता के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) लगातार चर्चा में हैं। इन दिनों ‘पुष्पा’ की पूरी टीम रूस में फिल्म की रिलीज करने के लिए पहुंची है जिसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदिना और फिल्म के निर्देशक सुकुमार भी हैं।
फैंस ‘पुष्पा’ के दूसरे पार्ट यानी ‘पुष्पा: द रूल’ का बेसब्री से इंतजार हैं। रिपोर्ट्स की माने रूस से वापिस आने के बाद अल्लू अर्जुन फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। फिल्म में इस बार कुछ और नए कलाकार जुड़ेंगे ऐसी चर्चा है। इसी बीच खबर ये आ रही है कि मेकर्स सलमान खान (Salman Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के विलेन सज्जाद डेलाफरोज (Sajjad Delafrooz) को फिल्म के लिए साइन करने की तैयारी कर रहे हैं।
पुष्पा 2 में नजर आएंगे टाइगर जिंदा है का ये एक्टर
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘टाइगर जिंदा है’ फेम सज्जाद डेलाफरोज ‘पुष्पा 2’ में अहम किरदार निभा सकते हैं। सज्जाद को सलमान खान की इस फिल्म से काफी लोकप्रियता मिली थी। इस फिल्म में वो अबू उस्मान की भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद वो फिल्म ‘स्पेशल ऑप्स’ में के के मेनन और सैयामी खेर के नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने हाफिज अली की भूमिका निभाई थी। ‘अंडर द शैडो’ में भी वो एक छोटी भूमिका में दिखाई दे चुके हैं।
पुष्पा 2 का फैंस को है इंतजार
‘पुष्पा 2’ फिल्म में सज्जाद डेलाफरोज की एंट्री होने जा रही है या नहीं मेकर्स की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है। अगर एक्टर इस फिल्म में नजर आते हैं तो फैंस उनके किरदार को लेकर खासा उत्सुक होंगे। बता दें ‘पुष्पा 2’ में रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन अहम भूमिका निभाएंगे। बॉलीवुड के भी कुछ और कलाकार इस फिल्म से जुड़ सकते हैं ऐसी भी चर्चा है।
आपको बता दें, ‘पुष्पा’ के निर्देशन ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) को बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। सुनने में आया है कि इस फिल्म की शूटिंग इंडिया में नहीं बल्कि विदेशों में की जाएगी। फिल्म में कुछ और बड़े चेहरे दिखाई दे सकते हैं। फिल्म की शूटिंग में देरी होने की वजह ये भी है कि निर्देशक हर एंगल से संतुष्ट हो जाएंगे तभी वो फिल्म की शूटिंग पर काम शरू करेंगे।