लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के औंड़िहार-सैदाबाद के मध्य पैच दोहरीकरण कार्य के संबंध में प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण ओखा-नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन के किये गये मार्ग परिवर्तन में संशोधन किया गया है। पूर्व में 7 एवं 14 जून को परिवर्तित मार्ग से 09525 ओखा-नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन चलायी जानी थी, जिसके तिथि में परिवर्तन किया गया है। यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि ओखा से 6 एवं 13 जून को चलने वाली 09525 ओखा-नाहरलगुन स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-औंड़िहार-बलिया-छपरा ग्रामीण-सोनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पंडित दीन दलाय उपाध्याय जं.-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
फुट ओवर ब्रिज के चलते लगेगा ब्लाक
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के पिवकोल स्टेशन यार्ड में पैदल उपरिगामी पुल का गर्डर लगाने के लिये ब्लॉक दिये जाने के कारण कई ट्रेनों का 1 जून को निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा। सलेमपुर से चलने वाली 05429 सलेमपुर-बरहज बाजार अनारक्षित स्पेशल और बरहज बाजार से चलने वाली 05150 बरहज बाजार-भटनी अनारक्षित स्पेशल निरस्त रहेगी। वहीं बनारस से चलने वाली 01748 बनारस-भटनी अनारक्षित स्पेशल मऊ में शार्ट टर्मिनेट होगी। जबकि भटनी से चलने वाली 01747 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित स्पेशल मऊ से शार्ट ओरिजिनेट होगी।
सब-वे निर्माण कार्य से ट्रेनों को रोककर चलाया
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के जखनियां-सादात स्टेशनों के मध्य सीमित ऊॅचाई के सब-वे निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक दिये जाने के कारण ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जायेगा। अहमदाबाद से चलने वाली 19़489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे पर 60 मिनट और दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे पर 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
sudha jaiswal