वाराणसी | आज तक प्रशासन को आप सभी ने निरीक्षण, औचिक निरीक्षण करते हुए सुना होगा। यहां तक कि प्रशासन द्वारा अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए सुना होगा लेकिन आज वाराणसी (Varanasi) में पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम एक अलग अंदाज में नजर आए। गुरुवार की सुबह-सुबह पुलिस आयुक्त और डीएम वाराणसी (Varanasi) के घाटों का निरीक्षण करने के लिए तो निकले लेकिन मिशन लाइफ को देखते हुए उन्होंने सफाई अभियान के तहत खुद ही झाडू उठा लिया और दशाश्वमेध घाट पर साफ-सफाई करते नजर आए।




May You Read : मुस्लिम पक्ष को झटका, हाईकोर्ट ने कहा- ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी की पूजा-अर्चना के लिए हिन्दू पक्ष की याचिका है सुनने योग्य
इस दौरान डीएम एस. राज लिंगम ने कहा कि यह अभियान अनवरत चलेगा और मिशन लाइफ के अंतर्गत आम जनमानस को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके अंतर्गत कई सारे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उसका ही एक भाग यह सफाई अभियान रहा।



लाइफ प्रोजेक्ट के अंतर्गत वाराणसी (Varanasi) में हुआ यह कार्य
वहीं पुलिस आयुक्त्त अशोक मुथा जैन ने बताया कि लाइफ प्रोजेक्ट के अंतर्गत हमलोगों ने मिलकर यह कार्य किया है और इसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण व साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना है।



डीएम और पुलिस आयुक्त के इस श्रमदान की हर तरफ चर्चा हो रही है। अधिकारियों द्वारा गंगा नदी के तट पर सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर वाराणसी (Varanasi) के पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन और जिला अधिकारी वाराणसी (Varanasi) एस .राज लिंगम संग नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एनपी सिंह सहित पीएसी के जवान, नगर निगम के कर्मचारी और एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद रही।

