लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बादशाहनगर अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में बादशाहनगर स्थित मण्डल चिकित्सालय में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के अन्तर्गत भोजन खाएॅ, तम्बाकू नही विषय पर आधारित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डा0 डीपी मिश्रा, चेस्ट स्पेशलिस्ट, शेखर अस्पताल उपस्थित थे।
डा0 डीपी मिश्रा ने बताया कि तम्बाकू पदार्थो विशेषकर सिगरेट, खैनी, तम्बाकू, एवं पान मसाले के प्रचलन एवं उपयोग से वर्तमान में मुख के कैंसर की घटनाएँ तीव्रता से बढ़ रही है, जो प्राय: रोगी के लिए जानलेवा सिद्ध होती है एवं तम्बाकू पदार्थों का किसी भी रूप में सेवन, व्यक्ति के स्वास्थ्य के हित में नहीं है और उसका त्याग करना ही उचित है। उन्होने तम्बाकू पदार्थों से उत्पन्न हो रही विभिन्न बीमारियों के समूल उन्मूलन हेतु जनता से अपेक्षित सहयोग का आवाह्न किया एवं सभी उपस्थित लोगों से तम्बाकू पदार्थों को किसी भी रूप में उपयोग न करने के लिए प्रतिज्ञा भी दिलाई। इसके पश््चात रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कार का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/बादशाहनगर डा0 चारु सक्सेना, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बादशाहनगर सुरेश पाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बादशाहनगर विनीता गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऐशबाग डॉ दीक्षा चौधरी,अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऐशबाग डॉ संजय तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक गोण्डा डा0 रमेश चन्द्र, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक गोण्डा डा0 एसके मिश्रा तथा डा0 सोनी डेन्टल सर्जन एवं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ तथा रोगियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
sudha jaiswal