Varanasi: वाराणसी में नोटों से भरा बोरा मिलने पर हडकंप मच गया। भेलूपुर थाना क्षेत्र के शंकुलधारा पोखरे के पास बुधवार देर रात लावारिस कार में नोटों से भरा बोरा मिला। इतना ज्यादा कैश एक साथ पड़े होने की सूचना पर हडकंप मच गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस बोरे के कब्जे में लेकर थाने ले आई। जहां कैश को गिनवाया गया, बोरे के भीतर कुल कैश 92 लाख 94 हजार 600 रुपए भरे पड़े थे। मजे की बात यह रही कि बोर में 100, 500 के साथ 2000 के भी नोट पड़े थे। भेलुपुर एसओ ने मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नर को देने के बाद नोटों को मालखाने में जमा करा दिया।
बुधवार देर रात शंकुलधारा पोखरे के पास एक लावारिस कार खड़ी थी। जिसके भीतर एक बोरा रखा हुआ था। इसे संदिग्ध मानते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरे को संदिग्ध मानते हुए उसे खुलवाया, जिसमें से 100, 500 और 2000 के नोट भरे मिले।
कार से एक बार में इतने ज्यादा रुपए बरामद होने पर पुलिस ने इसकी सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी। इनकम टैक्स की टीम भी थाने पहुंची। टीम ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। कार के नंबर प्लेट और चेचिस नंबर से वाहन के मालिक का पता लगाया गया है। गुरुवार को पुलिस के अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम उससे पूछताछ करेगी। पुलिस उपायुक्त काशी जोन रामसेवक गौतम ने बताया कि मामले की कई पहलुओं पर जांच हो रही है। करेंसी को इस तरह से छोड़ने वाले का पता लगा रहे हैं।