लखनऊ । अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली मदेयगंज खदरा निवासी राशिदा खातून पुत्री रहीम नबी खान का गुरुवार को दिल्ली से लखनऊ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। राशिदा ने यूपीएससी परीक्षा में पूरे देश में 354वी रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। राशिदा ने लखनऊ विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद दिल्ली में जामा जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग अकैडमी में यूपीएससी परीक्षा के लिए तैयारी की और अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली। बातचीत के दौरान राशिदा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने गुरुजनों को देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है । राशिदा के पिता रहमनवी उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा के पद पर उन्नाव जिले में तैनात हैं और माता कनीज फातिमा ग्रहणी है । आज दिल्ली से लखनऊ पहुंचने पर उनके आवास पर बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया और मिठाइयां बांटी गई इस मौके पर डॉक्टर आजम अली ,डॉ अब्दुल वाहिद ,डीसी गुप्ता , अब्दुल अतीक खान ,दारा सिंह ,एसपी वर्मा डॉक्टर गुफरान ,मोहम्मद नसीम एवं दिलदार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
sudha jaiswal