U15 टूर्नामेंट में सिंधिया स्कूल ग्वालियर की तरफ से टीम में शामिल हुए थे अनुज
लखनऊ। मई माह में साउथ अफ्रीका में आयोजित साउथ अफ्रीका U15 क्रिकेट टूर्नामेंट सीरीज को सिंधिया स्कूल ग्वालियर की टीम ने 4-3 से अपने नाम किया। सिंधिया स्कूल की टीम ने 7 मैचों की सीरीज में 4 मैच जीतकर विजेता की ट्राॅफी अपने नाम की और देश का नाम रोशन किया।

मैच जीतकर गुरुवार देर रात लखनऊ पहुंचे अनुज ने बताया कि वह ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र हैं। हाल ही में विद्यालय की तरफ से उक्त सीरिज के लिए टीम चयन का आयोजन किया गया था। इसमें उन्हें दक्षिण अफ्रीका जाने वाली क्रिकेट टीम में चुना गया था। जिसके बाद मई के माह में आयोजित 7 एक दिवसीय मैच की सीरीज खेलने हेतु 18 सदस्यीय टीम साउथ अफ्रीका रवाना हुई। अनुज ने बताया कि सीरीज का पहला मैच जोहानिसबर्ग और अंतिम मैच डरबन में खेला गया। 7 मैचों की सीरीज को सिंधिया स्कूल की टीम ने 4-3 से अपने नाम किया। शुक्रवार को अनुज ने बताया कि वह मैच खेलकर गुरुवार की सुबह दिल्ली पहुंचे फिर वहां से गुरुवार रात लखनऊ पहुंचे। शुक्रवार को अनुज ने बताया कि यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था, वह भविष्य में अपने देश के के लिए ही खेलना चाहते हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता महेंद्र शुक्ला व अपनी मां को दिया है। साथ ही उन्होंने यह सफलता अपने देश को समर्पित की है।
घर पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत
टूर्नामेंट में जीत हासिल कर गुरुवार को सरसवां स्थित घर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ ही फूल माला पहनाकर अनुज का भव्य स्वागत किया। साथ ही उन्हें जीत की बधाई दी। लोगों ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को उनके ही देश में हराकर अनुज घर लौटा है यह क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
sudha jaiswal