Hair-Care using Coconut Milk : नारियल और इसके उपोत्पाद कई बालों की देखभाल के नियमों का एक प्रमुख हिस्सा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों के लिए नारियल के दूध का इस्तेमाल करने से आपको कई तरह के फायदे मिल सकते हैं? यह बिना किसी संभावित दुष्प्रभाव के मुलायम और घने बाल पाने के सबसे आसान और प्रभावी तरीकों में से एक है।
नारियल के दूध से कैसे बढ़ते हैं बाल (Coconut Milk For Hair Growth)
नारियल को बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।आप नारियल के दूध से बालों की मसाज करें या फिर इसे बाल धोने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।नारियल के दूध में पानी और तेल मौजूद होता है।इसमें भरपूर विटामिन, प्रोटीन, जिंक और आयरन पाया जाता है।ये आपके बालों को लंबा और स्कैल्प को हेल्दी रखता है।नारियल का दूध बालों को बढ़ने में भी मदद करता है।कई शैम्पू और साबून में भी नारियल के दूध का इस्तेमाल किया जाता है।आप चाहें तो नारियल के दूध को डायरेक्ट बालों पर लगा सकते हैं और आधा घंटे बाद बालों को धो लें।इसके अलावा हेयर मास्क बनाकर बालों पर लगा सकते हैं।
बालों पर कैसे लगाएं नारियल का दूध (How To Use Coconut Milk On Hair)
नारियल के दूध से आप घर में हेयर मास्क बना सकते हैं।इसके लिए आप 5 चम्मच नारियल का दूध लें और उसमें 1 चम्मच दही मिक्स कर लें।इसमें आप 1/4 चम्मच कपूर का पाउडर मिला लें।इसे अच्छी तरह से मिक्स करके स्कैल्प और बालों की जड़ों पर लगा लें और शावर कैप से कवर कर लें।अब करीब 1 घंटे बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें।
Anupama Dubey