बॉलीवुड इंडस्ट्री की ‘क्वीन’ कंगना रणौत इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं। साथ ही अपने सम-सामयिक बयान को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। शुक्रवार को, कंगना ने घोषणा की कि वह एयरपोर्ट लुक्स को अलविदा कह रही हैं, और उन्होंने मीडिया समेत आम जनता के बीच ‘एयरपोर्ट लुक्स’ की अवधारणा को लोकप्रिय बनाने की जिम्मेदारी भी ली है।
अभिनेत्री ने घोषणा की है कि वह एयरपोर्ट लुक को अलविदा कह रही हैं तो साथ ही फैशन इंडस्ट्री पर निशाना साधते हुए अपना ब्रेनवॉश करने का आरोप भी लगाया।
ब्रांडों को नहीं स्वदेशी परिधानों को बढ़ावा देंगी कंगना
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी स्टोरी साझा कर उस चलन की आलोचना की, जहां मशहूर हस्तियां अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के कपड़े पहनती हैं और उनका प्रचार करने से भारी लाभ कमाती हैं।
उन्होंने कहा कि वह बड़े ब्रांडों को बढ़ावा देने के बजाय भारतीय बुनकरों और कुशल हस्तकला पेशेवरों द्वारा बनाए गए स्वदेशी परिधानों को बढ़ावा देंगी। अभिनेत्री ने एयरपोर्ट लुक्स के चलन को शुरू करने के लिए खुद को जिम्मेदार तक कह दिया है।
चालाकी से काम कराने की कही बात
कंगना ने लिखा, ‘जब मैं एक बिंबो की तरह काम करती हूं तो सिस्टम मुझे एक फैशनिस्टा के रूप में सम्मानित करता है। मुझे और अधिक अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जबकि मेरे अपने लोग जैसे बुनकर और हस्तशिल्प धीरे-धीरे मर रहे हैं।’
कंगना ने लिखा कि फैशन ब्रांड आपको कपड़े और बैग भेजकर मुफ्त में काम करवाते हैं और चालकी से आपकी पहने जानी वाली हर चीज की कीमत लगाते हैं।
कंगना की आगामी फिल्में
कंगना अब जल्द ही अपने निर्देशन में बनी ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म में अभिनेत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े समेत कई सितारे नजर आएंगे।
Anupama Dubey