यूपीपीडब्लूडी सर्किल आफिसेस मिनिस्टीरियल एशोसियेशन का द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
लखनऊ। यूपीपीडब्लूडी सर्किल आफिसेस मिनिस्टीरियल एशोसियेशन का द्विवार्षिक अधिवेशन शुक्रवार को महात्मा गांधी मार्ग लोनिवि के कर्मचारी एकता सदन प्रांगण में सम्पन्न कराया गया। अधिवेशन के पहले सत्र में संघ के कोषाधिकारी तरूणेश कुमार श्रीवास्तव ने संघ का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। महामंत्री जय प्रकाश तिवारी ने उपलब्धियों एवं समस्याओं पर चर्चा के दौरान बताया कि संवर्ग की कई समस्याओं पर संघर्ष की आवश्यकता है। इसके उपरान्त एशोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कार्यकारिणी भंग कर मंच को निर्वाचन अधिकारियों के हवाले कर दिया।
दिनेश कुमार अग्रवाल चुनाव प्रभारी यूपीपीडब्लूडी सर्किआफि मिनिएशो अलीगढ़ ने तथा चुनाव अधिकारी प्रथम मिनिस्टरी एशोसिएशन कार्यालय प्रमुख अभियन्ता के अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव और संत प्रसाद पाण्डेय चुनाव अधिकारी द्वितीय तथा मंसूर अली सहायक चुनाव अधिकारी ने नामांकन शुरू कराये। अध्यक्ष महामंत्री उपाध्यक्ष आदि के पदों पर एक-एक नामांकन आए और कुल 17 नामांकन दाखिल हुए। बाद निर्वाचन अधिकारी ने निर्विरोध कार्यकारिणी की घोषण कर दी। नामांकन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पारस नाथ आर्य और महामंत्री पद पर जय प्रकाश तिवारी पॉचवीं बार विजयी हुये हैं। इसके अलावा कार्यकारिणी के निर्वाचित पदाधिकारियों को अनुपम कुमार शुक्ला पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व संरक्षक तथा दिनेश कुमार अग्रवाल संरक्षक ने निर्वाचित पदाधिकारयों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान राजकीय वाहन चालक संघ के अध्यक्ष शिव कुमार यादव एवं महामंत्री कार्यालय प्रमुख अभियन्ता ओम प्रकाश पटेल आदि लोक निर्माण विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।
sudha jaiswal