- उड़ीसा ट्रेन हादसे ((Odisha Major Train Accident) में हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्धकर्म
- पिशाच मोचन कुण्ड पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने श्राद्धकर्म व शांतिपाठ किया
- अजय राय ने की रेल मंत्री के इस्तीफा की मांग
- नैतिकता को देखते हुए रेलमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए – पूर्व विधायक अजय राय
शुक्रवार को ओडिशा (Odisha Major Train Accident) में भीषण ट्रेन दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल है, जिसमें अब तक करीब 288 लोगों के मौत की सूचना सामने आई है और इसी के साथ ही रेसक्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। इसके अलावा करीब 900 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
इस दौरान इस भीषण हादसे (Odisha Major Train Accident) में जिन मासूमों ने अपनी जान गवा दी उनकी आत्मा की शांति के लिए आज रविवार को वाराणसी के पिशाच मोचन कुण्ड पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने श्राद्धकर्म व शांतिपाठ किया।

यह श्राद्धकर्म व शांतिपाठ पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में किया गया। जिसमें सभी ने पूरे विधिविधान के साथ यह श्राद्धकर्म व शांतिपाठ किया और ट्रेन हादसे में हुए मृतकों के आत्मा की शांति की। वहीं घायलों के जल्द ठीक होने की भी प्रार्थना की गयी।

इस दौरान मीडिया से बातचीत में पूर्व विधायक अजय राय ने बताया कि उड़ीसा में जिस प्रकार से दुर्घटना (Odisha Major Train Accident) हुई। उससे पूरा देश शोक में है। ऐसे में इस घटना में हमारे देश के जो नागरिक थें जिन लोगों की इस घटना में मौत हो गई उनकी आत्मा की शांति के लिए हमने यहां श्राद्धकर्म व शांतिपाठ किया है।
Odisha Major Train Accident : रेल मंत्री के इस्तीफा की हुई मांग
इस बात को पूर्व विधायक अजय राय ने सियासत के पहलू से जोड़ते हुए कहा कि हमारे देश में जब भी इस तरह की घटना होती है तब तुरंत नैतिकता को देखते हुए रेल मंत्री ने इस्तीफा दिया हैं। तो इस बार नैतिकता को क्यों नहीं देखा गया, रेल मंत्री क्यों नहीं कोई एक्शन ले रहे हैं। यह बात हम सभी विपक्ष की पार्टियां कह रहे है। हमारे इतिहास में ऐसी भयानक रेल घटना कभी नहीं हुई कि तीन-तीन रेल एक साथ एक ही ट्रैक पर आकर आपस में टकरा गई हो।

उन्होंने यह मांग की कि इसपर जांच हो रही है लेकिन तब तक नैतिकता को देखते हुए रेलमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और जब तक जांच की कार्यवाही पूरी नहीं हो वह मंत्रीमंडल में शामिल ना हो। नैतिकता यहीं बनती है उन्हें भी यहीं करना चाहिए।

हालांकि यह जो घटना (Odisha Major Train Accident) हुई है वह इतनी भयानक है कि सभी लोग दंग है। एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनों का एक साथ आकर टकरा जाना यह बेहद आचंभित बात है वह भी तब जब देश इतना डिजिटल होता जा रहा है। आखिर किसकी लापरवाही, क्या, क्यों और किस वजह से यह भीषण घटना (Odisha Major Train Accident) हुई इसकी जांच हो रही है। यह समय बताएगा।
बताते चलें कि ओड़िसा के बालासोर में हुए ट्रेन एक्सीडेंट (Odisha Train Accident) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हो गई है। वहीं अब तक 900 से ज्यादा लोगो के घायल होने की सूचना है। रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अभी तक 650 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार देर शाम हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रेनों के बीच होने वाले टक्कर (Odisha Train Accident) को रोकने वाला कवच सिस्टम इस रूट पर मौजूद नहीं था। सूत्रों के हवाले से खबर यह भी आ रही है कि इस हादसे की बड़ी वजह सिग्नल का फेल होना भी हो सकता है।