- इस वर्ष के अंत में तक फोर लेन व सिक्स लेन सड़कों की मिलेगी सौगात
- 2024 से पहले जनपद में विभिन्न नई परियोजनाएं ले लेंगी मूर्त स्वरूप
- नवंबर-दिसंबर तक जिले में करीब डेढ़ दर्जन प्रोजेक्ट हो जाएंगी तैयार
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में उनके कार्यकाल से लेकर अबतक लगातार विकास कार्य जारी हैं। बीते नौ वर्ष में शायद ही कोई महीना रहा जब वाराणसी में विकास कार्य का पहिया थमा हो। जैसे-जैसे परियोजनाएं पूर्ण हो रही हैं, वैसे-वैसे पीएम मोदी एक के बाद एक प्रोजेक्ट काशीवासियों को सौंपते जा रहे हैं। खास यह भी प्रत्येक बार परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए वह कई नये प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करते हैं। फलस्वरूप यहां शहरी इलाका हो या ग्रामीण क्षेत्र, कहीं न कहीं कोई न कोई निर्माण कार्य चालू है। इसी क्रम में इस साल आगामी नवंबर-दिसंबर में भी कई प्रोजेक्ट मूर्त रूप ले लेंगी और स्थानीय जनता को वह परियोजनाएं सौगात के तौर पर मिलेंगी। हालांकि उनमें से कुछ परियोजनाएं किन्हीं कारणों के चलते तय समय से अधिक वक्त ले चुकी हैं।
इस साल नवंबर और दिसंबर माह में लगभग डेढ़ दर्जन निर्माणाधीन परियोजनाएं बनाकर तैयार कर लिये जाने का लक्ष्य है। जिसके तहत अगले नवंबर माह में जिन प्रोजेक्ट्स को पूर्ण कर लेने का टार्गेट रखा गया है उनमें एनएच-19 पर 24 सौ करोड़ रुपये की लागत से बन रहा लगभग 56 किमी लंबा वाराणसी-औरंगाबाद सिक्स लेन चौड़ीकरण कार्य है। यह कार्य लगभग 91 फीसदी पूर्ण कर लिये जाने का दावा है। इसी प्रकार नवंबर में ही 8.6 किमी तक वाराणसी-भदोही मार्ग चौड़ीकरण कार्य 269.10 करोड़ रुपये की लागत से बना लिये जाने का लक्ष्य है। इस कार्य में अब तक 35 प्रतिशत की प्रगति है।

अब आगामी दिसंबर माह में पूर्ण की जाने वाली परियोजनाओं पर नजर डालें तो 32.77 करोड़ रुपये की लागत से बाबतपुर रेलवे स्टेशन के निकट बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग पर आरओबी 63 फीसदी तक तैयार हुआ है। 11.18 किमी लंबे मोहनसराय-कैंट मार्ग का सिक्स लेन सीसीरोड चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 412.53 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है। इसमें अबतक 30 प्रतिशत की प्रगति है।
लहरतारा से लंका होकर रवींद्रपुरी कॉलोनी होते हुए विजया सिनेमा तक 241.80 करोड़ रुपये की 9.51 किमी मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 22 फीसदी तक हुआ है। इसी प्रकार कचहरी से आशापुर होते हुए संदहा तक 9.32 किमी फोर लेन का 241.80 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ीकरण-सुढ़ीकरण का एक चौथाई कार्य किया जा चुका है। वहीं, काली मंदिर से वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग 6.50 किमी तक 218.66 करोड़ रुपये की लागत से फोर लेन चौड़ीकरण-उच्चीकरण कार्य 25 फीसदी तक किया गया है।
शहर में पेयजलापूर्ति व्यवस्था की कर रहे क्षमता वृद्धि
जनपद में आगामी दिसंबर माह तक बनाकर तैयार कर लिये जाने के लक्ष्य के साथ निर्माणाधीन अन्य परियोजनाओं में 7.6 करोड़ रुपये की लागत से सेवापुरी ब्लॉक के बरकी में सरदार वल्लभ भाई पटेल राजकीय महाविद्यालय में निर्माण कार्य 40 फीसदी कर लिया गया है। पुलिस लाइंस में 24.96 करोड़ रुपये की लागत से ट्रांजिट हॉस्टल की प्रगति 45% है। सिस वरुणा में 108.53 करोड़ रुपये की लागत से पेयजलापूर्ति व्यवस्था में की क्षमता वृद्धि एवं उच्चीकरण कार्य की प्रगति 65% तक पहुंची है।

रमना में 200 करोड़ रुपये की लागत से प्रतिदिन 600 टन कचरा प्रोसेसिंग एवं हर रोज 200 टन चारकोल उत्पादन प्लांट 40% तक बन चुका है। पंचकोशी परिक्रमा मार्ग पर 39.22 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन विकास कार्य 50% तक कर लिया गया है। 24.35 करोड़ रुपये की लागत से पावन पथ का पर्यटन विकास कार्य भी 50% तक पहुंचा है। चंद्रावती में 200 मीटर लंबे घाट का 17.07 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास कार्य की फिलहाल शुरुआत है।