वाराणसी। वाराणसी में कमिश्नर ने दो पुलिसकर्मियों के थानों में बदलाव किए हैं। एक ओर जहां चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड आनंद चौरसिया को प्रमोट कर मिर्ज़ामुराद थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीँ हत्या के मामले में लापरवाही बरतने वाले इंस्पेक्टर फुलपुर प्रवीण कुमार पर कार्रवाई की गई है। पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन ने प्रवीण कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए डीसीआरबी का प्रभारी बनाया है। उनके स्थान पर मिर्जामुराद थाना प्रभारी दीपक कुमार को फुलपुर थाना प्रभारी बनाया गया है।
बच्चा चोरी गिरोह को पकड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया को मिर्जामुराद का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। बता दें कि फुलपुर थाना क्षेत्र के करिखियांव गाँव में 26 वर्षीय युवक नीलेश सिंह उर्फ़ गोलू की लेन-देन के विवाद में उसी के दोस्तों ने हत्या कर दी गई थी। शव को तालाब के कीचड़ में दबा कर दोस्त वारदात के बाद फरार हो गए। हत्यारोपी दोस्तों को सुजीत पटेल की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद कर लिया। जांच में पता चला कि परिजनों की सूचना के बाद एसओ प्रवीण कुमार ने इस मामले में लापरवाही की है। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई की।