प्रभास स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का एक्शन ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जहां पहले ट्रेलर को भगवान राम के सॉफ्ट साइड पर फोकस्ड किया गया था, वहीं इस ट्रेलर में व्यूअर्स को एक्शन का जबरदस्त डोज मिला है। इस ट्रेलर को तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी स्टेडियम में एक ग्रैंड इवेंट के दौरान रिलीज किया गया।
रिलीज से पहले आदिपुरुष के फाइनल ट्रेलर को देखकर फैंस भी अपने दिल की बात सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ओएमजी सैफ अली खान। नेगेटिव किरदार में सैफ अली खान आउटस्टैंडिंग लग रहे हैं।
दूसरे यूजर ने लिखा, सैफ अली खान बेहद अच्छे लग रहे हैं। तीसरे ने सैफ अली खान के लुक की बात करते हुए फायर इमोजी शेयर की है। चौथे यूजर ने सैफ अली खान को फिल्म का डार्क हॉर्स बताया है।
लंकेश के अलावा सीता के रोल में कृति सेनन की भी चर्चा देखने को मिल रही है। इसके अलावा बैकग्राउंड म्यूजिक और वीएफएक्स देखकर फैंस मेकर्स की तारीफ कर रहे हैं। जबकि आदिपुरुष के गानों का बेसब्री से इंतजार करने की बात कह रहे हैं।
मेकर्स ने की बड़ी घोषणा
इसके साथ ही फिल्म के मेकर्स ने भी मंगलवार को एक बड़ी घोषणा की है। मेकर्स ने कहा कि ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग के दौरान हर थिएटर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए खाली छोड़ी जाएगी, क्योंकि जहां रामकथा होती है, वहां हनुमान मौजूद रहते हैं। मेकर्स ने यह फैसला लोगों की आस्था को देखते हुए लिया है।
ओम राउत निर्देशित यह फिल्म देशभर के थिएटर्स में 16 जून को 3D में रिलीज होगी। पांच भाषाओं में रिलीज होने जा रही इस फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन और सनी सिंह जैसे कालाकार नजर आएंगे।
Anupama Dubey