सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ सपा कार्यालय में करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को लखनऊ एयरपोर्ट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने के लिए सपा कार्यालय गये। आप को बता दें कि एयरपोर्ट में आप पार्टी के कार्यकतार्ओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से सीधे वो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने के लिए सपा कार्यालय पहुंचे ।

संवाददाता के जानकारी के मुताबिक उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, यूपी के प्रभारी सांसद संजय सिंह, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मालेर्ना सिंह और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा भी मौजूद रहे । बता दें कि केंद्र सरकार के दिल्ली के अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर अध्यादेश लाने के बाद से मुख्यमंत्री केजरीवाल विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं। इसके तहत वह कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। केजरीवाल की अखिलेश से मुलाकात का मकसद केंद्र के अध्यादेश को कानून बनने से रोकना है। सपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंसकरते अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत दास, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव। सपा कार्यालय में बैठक आप को बता दें कि केजरीवाल 23 मई से देशव्यापी यात्रा पर हैं। उन्होंने ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, हेमंत सोरेन, के. चंद्रशेखर राय, एमके स्टालिन, शरद पवार, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से भी मुलाकात कर चुके हैं।