रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
वाराणसी। वाराणसी में गहरे पानी में डूबकर मरने वालों का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां मंगलवार को तुलसीघाट और चौबेपुर से दो लोगों के डूबने की खर आई। वहीं बुधवार सुबह पहड़िया के एक कॉलोनी के रहने वाले व्यक्ति की पोखरे में डूबने से मौत हो गई।
जैतपुरा थाना अंतर्गत पहड़िया पोखरा में नहाते समय एक युवक का पैर फिसला और वह गहरे पानी के आगोश में समा गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने एनडीआरएफ और गोताखोरों के मदद से शव को बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त पवन भारती पुत्र- बाबूलाल भारती, निवासी अशोक विहार कालोनी पहड़िया के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
मृतक के छोटे भाई परमेश्वर कुमार ने बताया कि पवन मजदूरी का काम करते थे। मजदूरी करके वह परिवार का जीविकोपार्जन चलाते थे। पोखरे में नहाते समय पवन के साथ चार उसके दोस्त भी थे। मौके पर पहुंचे परिजन शव का पोस्टमार्टम न करवाने की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस अपनी विधिक कार्रवाई पूरी करने में जुटी रही और पवन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जैतपुरा थाना प्रभारी मथुरा राय ने इस बाबत बताया कि कुछ लोग सुबह के समय में पोखरे पर नहाने आए थे। इस दौरान एक व्यक्ति के पांव फिसला और वह डूब गया। शव को पानी से निकलवाकर परिजनों को सूचित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।