लखनऊ । राजधानी के कैसरबाग स्थित कोर्ट में बुधवार दोपहर पेशी पर आए बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा (48) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर वकील बन के आया था। उसने दोपहर 3.50 बजे कोर्ट के अंदर 9 एमएम की पिस्टल से 5-6 राउंड फायरिंग की। हमले में जीवा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बच्ची व उसकी मां और दो पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए।
बता दें कि जीवा मुख्तार गैंग का शूटर था। वह जौनपुर का रहने वाला है। उस पर आजमगढ़ और जौनपुर में मुकदमे दर्ज हैं।
विजय ने जीवा की हत्या क्यों की? इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। कोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वारदात के बाद वकील आक्रोशित हो गए। पुलिस से धक्का-मुक्की की। कई पुलिसकर्मियों को गेट से बाहर निकालकर गेट बंद कर दिया।
बताया जा रहा है कि हमलावर विजय यादव को पकड़ने के बाद वकीलों ने उसकी पिटाई की। फिर हत्या की वजह पूछी तो वह सिर्फ इतना बोला कि जीवा को मारने आया था। उसे मार दिया। पुलिस को अब तक जीवा और हमलावर विजय का सीधा कनेक्शन नहीं मिला है। कोर्ट में सुरक्षा चूक से जुड़े सवाल पर जॉइंट सीपी ने कहा, यह हम बाद में देखेंगे कि सिक्योरिटी लैप्स हुआ है या नहीं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए एसआईटी बना 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है।
sudha jaiswal