लखनऊ। राजधानी के लोक भवन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ एएनएम को नियुक्ति पत्र दिया। इस अवसर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चयनित 7182 एएनएम कर्मियों को उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बंपर बहाली हो रही है। हम किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं। सबको नौकरी दी जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि 6 वर्ष के अंदर किसी भी चयन की प्रक्रिया में हम लोगों ने किसी भी प्रकार की धांधली और भ्रष्टाचार को हमने किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग या उच्चतर शिक्षा चयन आयोग या बेसिक शिक्षा चयन प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके के साथ किया गया। 6 लाख भर्ती की प्रक्रिया को पूरा करने जा रहे हैं। पूर्वी यूपी से लेकर गोरखपुर तक मस्तिष्क ज्वर हजारों बच्चों को निगल जाता है। लेकिन आज सभी विभागों के समन्वय से हमने इंसेफलाइटिस को नियंत्रित कर दिया है। दूसरा कोरोना काल के दौरान मैने जिलों में जाना शुरू किया। इसके बाद गांवों में गया तो एएनएम और आशा बहनें मुझे दिखतीं थीं। बीमार लोगों को हॉस्पिटल तक पहुंचाने का काम करतीं थीं। यूपी में कोरोना का एक मॉडल दुनिया के सामने रखा था। हमने जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का काम किया। 70 वर्षों में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे लेकिन आज सभी जनपदों में मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना है। आज हर सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में दवा उपलब्ध है।
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री के मिशन रोजगार के अन्तर्गत रोजगार देने का काम किया जा रहा है। यूपी सरकार लगातार निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से नियुक्तियां कर रही हैं। गांवों में उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं मुहैय्या कराने का प्रयास हो रहा है। कहा, एएनएम को महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए सजग प्रहरी की भूमिका निभानी है। यूपी में दवाइयों और वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। यूपी के लिंगानुपात में सुधार आया है।
sudha jaiswal