दोहरीकरण कार्य के चलते ओखा-नाहरलगुन स्पेशल बदले मार्ग से चलेगी
लखनऊ। लखनऊ मण्डल के परसा-बढ़नी स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-65/ए पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लाक दिये जाने के कारण रेलवे प्रशासन 9 जून को गोरखपुर-बढ़नी अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा । यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि गोरखपुर से 9 जून को चलने वाली 05033 गोरखपुर-बढ़नी अनारक्षित स्पेशल बढ़नी के स्थान पर शोहरतगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी । जबकि वापसी में बढ़नी से 9 जून को चलने वाली 05034 बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल बढ़नी के स्थान पर शोहरतगढ़ से चलाई जायेगी।

दोहरीकरण कार्य के चलते ओखा-नाहरलगुन स्पेशल बदले मार्ग से चलेगी
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के औंड़िहार-सैदाबाद के मध्य पैच दोहरीकरण कार्य के संबंध में प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण ओखा-नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन के किये गये मार्ग परिवर्तन में संशोधन किया गया है। पूर्व में 7 एवं 14 जून को परिवर्तित मार्ग से 09525 ओखा-नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन चलायी जानी थी, जिसके तिथि में परिवर्तन किया गया है। यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि ओखा से चलने वाली 09525 ओखा-नाहरलगुन स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-औंड़िहार-बलिया-छपरा ग्रामीण-सोनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पंडित दीन दलाय उपाध्याय जं.-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
sudha jaiswal