वाराणसी। बड़ागांव पुलिस ने शुक्रवार को सिसवा मोड़ के पास से फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर पैसा ऐंठने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, बड़ागांव थानाक्षेत्र के गोपालपट्टी गांव निवासी दीपक पांडेय को कुछ दिनों पुर्व मोबाइल से बुलाकर अपने को क्राइम ब्रांच का बताने वाले बोलेरो सवार कुछ लोगों द्वारा मादक पदार्थ एवं अवैध असलहे के व्यापार के लिए फर्जी मुकदमे में फंसाने की बात कहते हुए एक लाख की मांग करने और तीस हजार रुपए लेकर छोड़ दिये जाने के मामले में भुक्त भेगी ने दो नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।
स्थानीय पुलिस ने नामजद अभियुक्तों में भदोही जनपद के औराई थाना अंतर्गत ग्राम तियुरी निवासी प्रहलाद सिंह एवं मिजार्पुर के चील्ह थानाक्षेत्र के ग्राम गहरवारी भीटी के नागेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद विधिक कार्यवाही में जुट गई।